जहाजपुर। शाहपुरा जिले जहाजपुर में एक किसाना का अनोखा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. किसान 19 गाय भैंस और बछड़ों के साथ एसडीएम ऑफिस के सामने ही आमरण अनशन पर बैठ गया. जिले के जहाजपुर नगर में रहने वाले किसान दिनेश प्रजापत का आरोप है कि नगरपालिका ने उनकी खातेदारी कृषि जमीन पर मिट्टी और मलबा डाल दिया
पशुओं के साथ अनशन पर बैठने वाले किसान दिनेश प्रजापत ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से इस मामले को लेकर पालिका कर्मचारी और कई अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मजबूरन, नागदी नदी का रास्ता बंद करने के विरोध में किसान को जहाजपुर उपखंड कार्यालय के सामने 19 मवेशियों के साथ आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. इस किसान की कृषि भूमि इसी नागदी नदी के किनारे है.
दिनेश प्रजापत ने बताया कि नगर पालिका के मलबा डालने से आम रास्ता बंद हो गया है. इसके आलावा नगर पालिका के गंदे पानी के नाले को भी उसके खेत में छोड़ दिया गया है जिससे वह अपनी खातेदारी कृषि भूमि पर आ-जा भी नहीं सकता. किसान ने बताया कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वह अपने 19 मवेशियो के साथ एसडीएम ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठा रहेगा. चाहे इस आमरण अनशन में उसकी या उसके मवेशियों की जान की क्यों न चली जाए